महामारी को दावत दे रही नवीन मंडी की बदहाली 

0
99

Naveen Mandi is in trouble due to the epidemic

आदिल तन्हा (अवधनामा संवाददाता)

बाराबंकी।(Barabanki)  कोरोना महामारी से बचने के उपायों में सबसे महत्वपूर्ण तरीका भरपूर सफाई रखना है। यह हर कोई जानता है पर एक जगह ऐसी भी है। जहाऔ तक यह संदेश अब तक नहीं पहुंचा है या फिर इस जगह को संभालने वालों में इस महामारी का डर नहीं है। यहां हम बात कर रहे हैं मंडी समिति की जहां की ध्वस्त सफाई व्यवस्था की कलई कुछ घंटे हुई बारिश ने खोल कर रख दी। यह हालात तब हैं जब गत वर्ष यहां कोरोना दो लोगों की जान ले चुका है।
रामनगर मार्ग पर स्थित नवीन मंडी समिति की सफाई व्यवस्था से हर कोई खिन्न है। यह एक ऐसी जगह है जहां पर बड़ी संख्या में किसान व्यापारी आमजन का आवागमन बराबर बना रहता है। यहां न सिर्फ धान खरीद की जाती है बल्कि किसी भी चुनाव का अंजाम यहीं तय होता आया है। गत वर्ष कोरोना की लहर यहां तक पहुंची और दो लोगों को जान गंवानी पड़ी। इतना सब होने के बावजूद भी प्रशासन से लेकर मंडी समिति के जिम्मेदार अधिकारियों में गंभीरता देखने को नहीं मिलती। एक बार फिर कोरोना महामारी चरम पर है पर मंडी के भीतर के हालात देखकर बिल्कुल नहीं लगता कि यहां महामारी को लेकर किसी तरह का डर दिखाई नहीं दे रहा। वैसे भी यहां पीने के पानी से लेकर जलनिकासी व्यवस्था ध्वस्त चल रही है। लगभग सभी नालियां पटी पड़ी हैं और जगह जगह कूड़ा बदतर सफाई व्यवस्था का प्रमाण दे रहा है। उस पर बुधवार को सुबह से हुई बारिश ने कोढ़ में खाज का काम कर दिया। आलम यह है कि जगह-जगह जलभराव के साथ ही इधर-उधर फैला कूड़ा बदबू का माहौल बना गया। इतनी बड़ी मंडी होने और इसी परिसर में जिम्मेदार अधिकारियों के बैठने के बाद भी उपजे हालात बेहद निराश करने वाले हैं। लगता ही नहीं कि यहां साफ-सफाई कभी की जाती है।
इस संबंध में मंडी समिति के प्रभारी के अलावा निरीक्षक संजय चौहान से मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here