Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarराष्ट्रीय कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन

अवधनामा संवाददाता

जलालपुर अंबेडकरनगर, ग्रामीण खेलों के बढ़ावा देने और युवाओं में देश भक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए बदीपुर में राष्टीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का शुभारंभ खेल एव युवा कल्याण विभाग मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया। उन्होंने कहा कि आखड़े का मैदान के पहलवान गौरव होते हैं। इसमें कुश्ती खेलने वाले युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार काम कर रही है गत दिनों ओलंपिक गेम मे मेडल जीत कर हमारा गौरव बढ़ाया है। ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने का मुख्य कारण युवाओं में देश भक्ति की भावना को मजबूत करना है। दंगल की प्रथम कुश्ती स्वरूप दीपक मऊ व अभय राज दिल्ली पहलवान के बीच बराबरी पर रही। आजमगढ़ के राजन ने जम्मू कश्मीर के राकेश पहलवान को पटकनी देकर दूसरी कुश्ती के विजेता रहे। तीसरी कुश्ती आजमगढ़ के गोपाल व फिरोजाबाद के विक्रम पहलवान के बीच बराबरी पर रही।विजेता पहलवानों को आयोजकों द्वारा नगद पुरस्कार मंत्री की ओर से घोषित पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर , एम एल सी देवेंद्र प्रताप सिंह, पुर्व एमएलसी केदार नाथ सिंह, पुर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार सिंह, ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा, राजेश कुमार सिंह, पुर्व विधायक सुभाष राय , राम प्रकाश यादव, केसरी नंदन त्रिपाठी आदि मौजूद आयोजक मंडल के ब्लाक प्रमुख गौरव सिंह, राजेंद्र सिंह, जय प्रकाश, दिनेश कुमार सिंह, पीयूष कुमार, ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सुरक्षा के लिए एसडीएम हरिशंकर लाल क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य अनुराग सिंह थानाध्यक्ष गुड्डू जोशी सहित तमाम पुलिस मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular