जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश
ललितपुर। जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। डीएम ने 12 दिसम्बर 2024 को आहूत बैठक के कार्यवृत्त की अनुपालन आख्या के संबंध में समीक्षा कर सीएम की अध्यक्षता में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की आहूत की गयी बैठक में दिये गये निर्देश एवं कार्यवृत्त के अनुपालनार्थ समिति के समस्त स्टैक होल्डर्स को निर्देशित किया गया। कार्यवृत्त में दिये गये समस्त बिन्दुओ के सम्बन्ध में एआरटीओ द्वारा उपस्थित सदस्यों को बिन्दुवार निर्धारित किये गये विभागो द्वारा कराये जाने वाले सुरक्षात्मक कार्यो के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। जिस पर डीएम ने 25 जनवरी 2025 तक समस्त कार्य कराये जाने तथा कृत कार्यवाही की सूचना 26 जनवरी 2025 को एआरटीओ को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। विगत वर्षो के सापेक्ष माह दिसम्बर 2024 में घटित दुर्घटनाओ की समीक्षा की गयी। जिसमें एन.एच. 44 के तेरई फाटक तथा बांसी पर दुर्घटनाओं में वृद्वि पायी गयी, जिसके सम्बन्ध में प्रबंधक एनएचएआई झांसी को तत्काल उक्त दुर्घटना वाहुल्य स्थानों पर सड़क सुरक्षात्मक कार्य कराये जाने तथा कृत कार्यवाही की सूचना भी स-समय उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। डीएम ने लोनिवि को पूर्व में चिन्हित किये गये 19 ब्लॉक स्पोर्टस पर सड़क सुरक्षात्मक कार्य कराये जाने तथा दुर्घटना वाहुल्य क्षेत्र सम्बन्धी साईन बोर्ड लगाये जाने तथा कृत कार्यवाही की सूचना स-समय उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे मुख्यमंत्री की आहूत बैठक के कार्यवृत्त की अनुपालन आख्या स-समय प्रेषित की जा सके। एआरटीओ ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 से 31 जनवरी 2025 तक मनाये जाने के सम्बन्ध में उपस्थित सदस्यों को निर्धारित किये गये सड़क सुरक्षात्मक कार्य तथा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, तथा सभी उपस्थित सदस्यों से अपील की गयी कि अपने अपने विभागों से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित कर फोटोग्राफ सहित सूचना 26 जनवरी 2025 तक उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। डीएम ने नोडल अधिकारी रोड सेफ्टी क्लब तथा एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि जनपद के विद्यालयों में संचालित स्कूली वाहनों का सत्त निरीक्षण करते हुये 26 वां संशोधन में दिये गये मानक के अनुरूप वाहनों का ही संचालन कराया जाना सुनिश्चित करें। मानक के अनुरूप वाहन न पाये जाने पर चालानी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में एसीएमओ, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, ईओ, प्रबंधक एनएचएआई झांसी/सागर, नोडल अधिकारी रोड सेफ्टी क्लब, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि, एआरटीओ (प्रशासन) मो.कय्यूम, यात्रीकर अधिकारी लिली चौधरी, नरेन्द्र आई.राइड, बस यूनियन अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, अनिल वर्मा इन्शोरेन्स कम्पनी, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष, मंत्री आदि उपस्थित रहे।
Also read