राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.शरद अग्रवाल ने आईएमए इटावा की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई

0
142

अवधनामा संवाददाता

डा.एस.सी.गुप्ता अध्यक्ष,डा.डी.के.सिंह सचिव,डा.संजीव यादव डा.बलवीर सिंह व डा.किरण उपाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों ने ली शपथ 

-डा.शरद अग्रवाल ने कहा कि आईएमए के सभी चिकित्सक एक गांव को गोद लेकर उसमें सभी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें
-आईएमए के सचिव डा.डी.के.सिंह ने गत वर्ष हुए जनहित के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला
इटावा। इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.शरद अग्रवाल ने आईएमए इटावा (2023 से 2025) की नई कार्यकारिणी को पद और दायित्वों की शपथ दिलाई।आईएमए इटावा द्वारा शनिवार को रात्रि में शहर के एक होटल में आयोजित भव्य समारोह में आईएमए की नई कार्यकारिणी में डा.एस.सी.गुप्ता अध्यक्ष,डा.डी.के.सिंह सचिव,डा.संजीव यादव,डा.बलवीर सिंह,डा.किरण (सभी उपाध्यक्ष),डा.मनोहर सिंघल,डा.डी.एस.गुप्ता,डा.श्रीनाथ मेहरोत्रा,डा.पी.सी.पांडेय, डा.एन.के.मिश्रा,डा.संजय बंसल (एडवाइजरी कमेटी),डा.रमाकांत यादव,डा.मनोज यादव,डा.संजय कुमार (एथिकल एंड एक्शन कमेटी),डा.श्रिति सिन्हा,डा.के. भरतडा.शोभित मेहरोत्रा (जॉइंट सेक्रेटरी),डा.डी.के.दुबे,डा.के.एस. भदौरिया,डा.रमाकांत रावत,डा. मन्यु गुप्ता (एकेडमिक सेक्रेटरी),डा.सुचित्रा श्रीवास्तव,डा.ममता सिंह,डा. अर्चना गुप्ता,डा.तृप्ती यादव,डा.सोनल मेहरोत्रा (कल्चरल सेक्रेटरी),डा.आर.एस. पाल,डा.आर.एस.सिंह (ऑडिटर) को मुख्य अतिथि आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.शरद अग्रवाल ने विशिष्ठ अतिथि यूपी यूएमएस सैंफई,इटावा के वाइस चांसलर डा.पी.के. सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.गीता राम,आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा.एम.एम. पालीवाल की गरिमामय उपस्थित में पद और दायित्वों की शपथ दिलाई।इसके अलावा हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया इटावा चैप्टर में डा.हिमांशु यादव चेयरपर्सन,डा.एम.एस.पाल सेक्रेटरी,डा.शरद चंद्रा,डा.रवि रंजन डा.गिरधारी सोनी(आईएमए बिल्डिंग इंचार्ज),डा.अमिताभ श्रीवास्तव,डा.वी.के. गुप्ता,डा.पी.सी.पांडेय,डा.एस.सी. गुप्ता,डा.डी.के.सिंह व डा.संजीव यादव स्टेट काउंसिल मेम्बर की जिम्मेदारी दी गई।आईएमए इटावा की नई कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्य अतिथि आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.शरद अग्रवाल ने कहा कि आईएमए के सभी चिकित्सक एक गांव को गोद लेकर उसमें सभी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें।उन्होंने सभी से आवाहन करते हुए कहा कि एक जुलाई डॉक्टर्स डे को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जायेगा,एक जुलाई से सात जुलाई के बीच रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाए।उन्होंने आईएमए के प्रोजेक्ट चलो गांव की ओर पर पूरा जोर देते हुए कहा कि विशिष्ठ चिकित्सकों को सम्मान के साथ उनके लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाए।विशिष्ट अतिथि यूपीयूएमएस सैंफई,इटावा के वाइस चांसलर डा.पी.के.सिंह ने कहा कि सभी चिकित्सकों को एक साथ मिलकर जनहित में काम करना चाहिए तथा लोगों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए,समय समय पर ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य शिविर,रक्तदान शिविर आयोजित करना चाहिए जिससे ग्रामीण परिवेश में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गीता राम ने सभी चिकित्सकों से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने की बात कही।आईएमए यूपी के पास्ट प्रेसिडेंट डा.प्रदीप सिंह व आईएमए के राष्ट्रीय जॉइंट सेक्रेटरी डा.आनन्द प्रकाश ने भी ग्रामीण परिवेश में रह रहे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने पर जोर दिया। आईएमए के नव नियुक्त अध्यक्ष डा.एस.सी.गुप्ता ने सभी अतिथियों और सहयोगी चिकित्सकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इटावा जनपद में एक गांव को गोद लेकर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के साथ समय समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिससे ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो सकें।शपथ ग्रहण समारोह में आए हुए सभी अतिथियों का आईएमए इटावा के पदाधिकारियों ने मल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत किया।चीफ पैटर्न डा.एम.एल.बाजपेई को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुई।आईएमए के सचिव डा.डी.के.सिंह ने गत वर्ष हुए जनहित के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।राष्ट्रीय कवि गौरव चौहान ने अपनी रचनाओं से सभी को गुदगुदाया।कार्यक्रम का संचालन डा.संजीव यादव व डा.डी.के.सिंह ने किया।अन्त में निवर्तमान अध्यक्ष डा.अमिताभ श्रीवास्तव ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर आईएमए इटावा के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here