राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 सितम्बर को

0
305

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त दिशा-निर्देशों एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 09 सितम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु अपर जिला जज प्रथम/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत गुलाब सिंह की अध्यक्षता में न्यायिक मजिस्ट्रेटों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मेें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरीश कुमार, सचिव अक्षयदीप यादव, सिविल जज सी.डि.सुरेखा सिंह, अपर सिविल जज (जू.डि.-एफ.टी.सी.) अतुल, अपर सिविल जज (जू.डि.) अदिति जैन, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बहादुर सिंह उपस्थित रहे। बैठक में विगत राष्ट्रीय लोक अदालत में निर्णीत वादों पर चर्चा की गयी एवं 09 सितम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के संबंध में विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया। उपस्थित अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि गयी कि वह अपने-अपने स्तर से अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु प्रयास करें, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here