नारी शक्ति संस्थान ने नीलिमा को दी श्रद्धाजंलि

0
101

Nari Shakti Sansthan paid tribute to Neelima

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। (Azamgarh) नारी शक्ति संस्थान की संरक्षिका रही नीलिमा श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर संस्थान के सीताराम स्थित कार्यालय पर एक श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया गया। इस मौके पर सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क लगाकर सभी नारी शक्तियों ने दिवंगत ए एन मेमोरियल स्कूल आराजीबाग की प्रधानाचार्या व संस्था की संरक्षक के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें नमन किया
शोकसभा को संबोधित करते हुए सचिव डा पूनम तिवारी ने कहा कि वर्तमान में नारी शक्ति संस्थान की संरक्षिका के निधन से हम सभी स्तब्ध है। नीलिमा श्रीवास्तव जी का जीवन आदर्श पाठ हैं, वे सदैव नारी शक्ति के लिए प्रेरणा की स्रोत रहेंगी। उन्होंने जीवनपर्यंत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षित करने के लिए सार्थक प्रयास किये इसीलिए इन्हें आजमगढ़ की सरस्वती जैसी विशेष संज्ञा दी गयी। संस्था की अध्यक्ष डॉ मनीषा मिश्रा ने कहा कि नीलिमा श्रीवास्तव जी ने सदैव नारी शक्तियों में आत्म विश्वास जगाने का कार्य किया है, उनका निधन संस्था एवम नारी समाज के लिए अपूर्णनीय क्षति है। बताते चलें कि 15 अप्रैल को अचानक हृदय गति रुकने से इनका निधन हो गया था। इस मौके पर सचिव डा पूनम तिवारी ने आमजन से अपील किया कि मास्क ही कोरोना का एकमात्र बचाव है, सावधानी से रहकर ही हम कोरोना से खुद का और अपने परिवार व समाज का बचाव कर सकते है। अंत में दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई ।
इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संस्था की अध्यक्ष डॉ मनीषा मिश्रा सहित नारीशक्ति संस्था की वरिष्ठ सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here