अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। (Lalitpur) मध्य प्रदेश के जिला सागर से मुख्यालय की ओर तेज गति से भाग रही मारूति स्फिफ्ट डिजाइर कार को बॉर्डर एरिया अमझरा घाटी के पास पुलिस ने रोक लिया। इस कार से पुलिस ने भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की है। साथ ही कार सवार दो युवकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले को लेकर पुलिस महकमे द्वारा जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी गयी है।
बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के कुशल निर्देशन व एएसपी गिरजेश कुमार व सीओ सिटी इमरान अहमद के निकट पर्यवेक्षण में अपराधों पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। साथ ही कोविड-19 की जारी गाइड लाइन का अनुपालन कराने के लिए भी पुलिस विभिन्न स्थानों पर जांच-पड़ताल कर रही है। बुधवार को नाराहट पुलिस को जांच के दौरान सफलता हांसिल हुयी है। बताया गया है कि नाराहट थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह, अमझरा घाटी चौकी प्रभारी एसआई त्रिपुरेश कुमार पाण्डेय अपने हमराही कां.रोहित सिंह, कां.सूरज सिंह, कां.आदर्श कुमार तिवारी, कां.सौरभ कुमार व चालक मुकेश कुमार के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मध्य प्रदेश के जिला सागर से एक लाल रंग की मारूति स्फिफ्ट डिजाइर कार से अवैध शराब ललितपुर लायी जा रही है। मुखबिर की सूचना पर बैरीयर लगाकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इस दौरान सागर की ओर से आ रही लाल रंग की मारूति स्फिफ्ट डिजाइर कार संख्या एम.पी.15 सी.बी. 3889 को पुलिस ने रोक लिया। कार की जांच करने पर उसमें से 45 बोतलें अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की गयी। पुलिस ने कार सवार मध्य प्रदेश के जिला सागर अंतर्गत थाना कोतवाली के बड़ा बाजार (लक्ष्मीपुरा) निवासी अभिषेक जैन पुत्र विनय कुमार जैन व शुभम जैन पुत्र सुन्दरलाल को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिये गये उक्त युवक उत्तर प्रदेश से अंग्रेजी शराब खरीदकर मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बेच देते थे। पुलिस ने पकड़े गये अभिषेक जैन व शुभम जैन के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।