Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeMarqueeउत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के चुनाव में नंदू प्रसाद अध्यक्ष निर्वाचित

उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के चुनाव में नंदू प्रसाद अध्यक्ष निर्वाचित

अमरजीत बने मंत्री, शिक्षकों में खुशी की लहर

सिसवा बाजार (महराजगंज)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्णयानुसार मंगलवार को सिसवा कस्बे के कमानी धर्मशाला में शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। चुनाव में नीरज राय चुनाव अधिकारी तथा अखिलेश मिश्र चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान नंदू प्रसाद गुप्ता को निर्विरोध अध्यक्ष तथा अमरजीत को निर्विरोध मंत्री पद पर निर्वाचित किया गया। परिणाम की घोषणा के साथ ही शिक्षकों में उत्साह का माहौल देखा गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बलराम निगम ने कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने विकास खंड के सभी शिक्षकों की समस्याओं के समाधान और संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें। वहीं, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि सभी शिक्षक एकजुट होकर संगठन को और सशक्त बनाएं।

कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री अम्बरीश शुक्ला ने किया।
निर्वाचन में दिलीप विश्वकर्मा, गौस आजम, अरुण सिंह, बेचू, सर्वेश, सतीश तिवारी, अभय, अजय तिहारी, जितेन्द्र, संजय, रंग, अनिल, संदीप कुशवाहा, राजकुमार, अनुराग, ओमवीर, विवेक जायसवाल, महावीर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular