एक तरफ सरकार महिला सशक्तिकरण का ढिंढोरा पीट रही है तो वही दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस प्रशासन महिलाओं के मामले में कितनी संवेदनशील है इसका उदाहरण रमा पत्नी राजेंद्र गुप्ता निवासी बड़ा पुल चौराहा बलरामपुर से लगा सकते हैं बताते चलें कि रमा गुप्ता की शादी वर्ष 2020 में राजेंद्र गुप्ता के दूसरी पत्नी के रूप में हुई पहली पत्नी के देहांत के बाद राजेंद्र ने गरीब परिवार की अपने से आधे उम्र की लड़की से कुछ बिचौलियों के माध्यम से मंदिर में शादी कर ली शादी के शुरुआती दौर में तो लड़की को बड़े ही लाड प्यार से रखा गया परंतु एक वर्ष बाद घर परिवार सास ससुर समेत उसके सौतेले लड़के व लड़कियां सभी मिलकर रमा को बात-बात पर ताने फेरने लगे गाली गलौज देना शुरू कर दिया जो धीरे-धीरे आम हो गया इस बीच उसके अंगों पर चाकू से प्रहार किया गया और अब स्थिति यह है कि 4 साल शादी के बाद उसके पास 3 वर्ष की परी नाम की लड़की है जिसे उसके परिवार के लोग अब पहचानने से मन कर रहे हैं दिनांक 2 दिसंबर 2024 को दिन में अपने ससुराल बड़ा पुल अपने भाई अभिषेक के साथ आई भाई के छोड़ कर जाते ही रमा के ससुर राधेश्याम गुप्ता ने पीड़ित का हाथ पड़कर घर से बाहर कर दिया तथा अश्लीलता भरी शब्दों में गाली गुप्ता के साथ ही मारपीट भी करने लगा और मारपीट कर घर से बाहर कर दिया पीड़िता ने इसी दौरान डायल 112 को सूचना दी जिसमें आई पुलिस ने बिना कुछ किये पीड़िता को सुबह थाने जाने की बात कह कर चली गई दूसरे दिन जब उक्त महिला अपने मां भाई के साथ कोतवाली नगर में गई तो कुछ पुलिसकर्मियों ने प्रार्थना पत्र देखने व बातचीत के बाद दूसरे दिन बुलाया इस तरह जब दूसरे दिन पुनः पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची तो वहां मौजूद संबंधित पुलिसकर्मियों ने कहा दूसरा पक्ष नहीं आया है इसीलिए बाद में आना जबकि दूसरी पक्ष के तरफ से उसी मोहल्ले का सभासद व कई अन्य लोग थाने पर उपस्थित रहे इस तरह उक्त पीड़ित महिला जो जनपद सिद्धार्थनगर के बढ़नी चाफा गांव की महिला रहने वाली है लगातार चार दिनों से अपने परिजनों के साथ कोतवाली का चक्कर लगा रही है महिला के परिजन थक हार कर पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी बात रखने का फैसला किया कुल मिलाकर महिला सशक्तिकरण नाम पर पिटा जा रहा ढोल कितना स्वाभाविक है और कितना दिखावा इस छोटी सी घटना से अंदाजा लगा सकते हैं
महिला सशक्तिकरण का नंगा नाच चार दिनों से न्याय के लिए कोतवाली का चक्कर लगा रही महिला
Also read