बांसी सिद्धार्थनगर। डीएम के आदेश पर बुधवार को कस्बे के निराला नगर वार्ड में स्थित बंजर व गड्ढे की भूमि पर पर किए गए अतिक्रमण की पैमाईश नायब तहसीलदार की मौजूदगी में राजस्व टीम ने किया है।
डीएम सिद्धार्थ नगर के आदेश के क्रम में नगर पालिका परिषद बांसी के निराला नगर वार्ड में स्थित गड़ही व बंजर की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण की पैमाइश नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह की मौजूदगी में राजस्व व पुलिस टीम ने पैमाईश किया। इस संबंध में नायब तहसीलदार अमित सिंह ने बताया कि पैमाईश हुई है रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है। कुछ भाग में अतिक्रमण है। रिपोर्ट तैयार कर एस डी एम बांसी को सौंप दिया जाएगा। पैमाईश करने वाली
टीम में राजस्व निरीक्षक कृष्णभूषण द्विवेदी, लेखपाल अनिल श्रीवास्तव,अनिल यादव, गिरीश श्रीवास्तव, असलम परवेज, साधू शरण आदि शामिल थे।
Also read