नगर पंचायत अध्यक्ष ने ईओ पर फ़र्ज़ीवाड़ा करने का बनाया दबाव

0
18

किछौछा अम्बेडकरनगर डीएम साहब ने अशरफपुर किछौछा नगर पंचायत को नचनिया का नाच बना रखा है। नगर पंचायत अध्यक्ष के दुष्कर्म दुस्साहस फर्जीवाड़े की हजारों शिकायत डीएम  के पास की गई हैं। पूर्व तीन अधिशासी अधिकारियों और वर्तमान अधिशासी अधिकारी ने डीएम  को लिखित एवं मौखिक बताया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष उनसे फर्जी काम करने का दबाव बनाते है मना करने पर धमकी देते हैं उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। पहले के अधिशासी अधिकारियों ने तो किसी तरह सेटिंग करके अपना स्थानांतरण करवा लिया लेकिन वर्तमान में जो अधिशासी अधिकारी हैं सुनने में आया कि दलित हैं और इनका जनपद में कोई सहयोग नहीं करता इसलिए इनका स्थानांतरण भी नहीं हो रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी का महीनों तक वेतन नहीं निकलने दिया। जिला अधिकारी को इस बात की पूरी खबर थी लेकिन उसने आज तक नगर पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। आज तो हद यह हो गई कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी को बंधक बना लिया अधिशासी अधिकारी की जान भी जा सकती थी।

अधिशासी अधिकारी ने फोन कर पुलिस बुलाई और पुलिस बल ने अधिशासी अधिकारी को उनके कार्यालय से बाहर निकाला फिर भी अध्यक्ष उन्हें बाहर नहीं जाने दे रहा था। बार-बार पूछ रहा है कि आप यहां के अधिशासी अधिकारी हैं कि नहीं।अधिशासी अधिकारी को कहना पड़ा कि मैं यहां का अधिशासी अधिकारी नहीं हूं।उसके बाद ही अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी को जाने दिया। जो वीडियो में साफ दिख रहा है लेकिन अगर इसी बात की शिकायत डीएम से की जाए तो अभी वह गोल-गोल जलेबी बनाएगा। घटना मेरी जानकारी में है मुझे पता है मैं जानता हूं मैंने सुना है मैं देख रहा हूं मैं जांच रहा हूं मैं कुछ करुंगा। यही विकास और विरासत बना रहा है यह अध्यक्ष नगर पंचायत।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here