समन्दर पार करके आई मुस्लिम बहन ने बाँधा भाई को रक्षा सूत्र

0
372

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। रक्षा बंधन के पावन पर्व पर जहाँ एक ओर दूर दूर से आकर बहनें अपने भाई को राखी बाँध रही थी वहीँ यहां से 4,000 किलोमीटर दूर विदेश(जॉर्जिया) में एम बी बी एस की पढ़ाई कर रही एक बहन अपने भाई को राखी बांधने रुदौली आई।
तहसील रूदौली के अधिवक्ता/पत्रकार अब्दुल जब्बार की बेटी अंसारी फ़ातिमा शिफा रूदौली से अपनी प्राम्भिक शिक्षा सिटी पब्लिक स्कूल व कैरियर मांटेसरी स्कूल व डी एस एम लॉयन्स पब्लिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर नीट की परीक्षा पास कर जॉर्जिया में पिछले एक साल से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है।रक्षा बंधन पर वह दो सप्ताह की छुट्टी लेकर अपने भाई अंसारी अरक़म को राखी बांधने अचानक रुदौली आई।ब्रहस्पतिवार को सुबह भाई अंसारी अरक़म अपनी बहन को याद कर मायूस था लेकिन सुबह अचानक 7 बजे बहन को अपने सामने पाकर खुशी से फूला नहीं समाया।भाई ने अपने बहन को रक्षा का वचन दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here