अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र बीजपुर । एनटीपीसी का 49 वां स्थापना दिवस समारोह रिहंद परियोजना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में में किया गया प्रथम चरण में परियोजना के प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख (रिहंद) श्री पंकज मेदीरत्ता ने परंपरागत रूप से एनटीपीसी ध्वज फहरा कर समारोह का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में श्री मेदीरत्ता ने इस अवसर पर उपस्थित सभी कर्मचारियों, सहयोगी संस्थाओं तथा एनटीपीसी परिवार के सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकमनाएँ दी ।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में एनटीपीसी रिहंद परिसर स्थित सोन शक्ति स्टेडियम में संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ की गयी तथा उपस्थित लोगों द्वारा एनटीपीसी गीत भी गाया गया। एनटीपीसी के उपलब्धियों के प्रतीक के रूप मे रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। संगीत संध्या का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में आए कलाकार इंडियन आइडल 10 के विजेता श्री सलमान अली ने अपने अपनी मनमोहक आवाज़ से सबको पैर थिरकाने पर मजबूर कर दिया एवं सा रे गा मा पा की विजेता एवं इंडियाज़ गॉट टैलंट की रनर अप सुश्री ईशिता विश्वकर्मा ने अपनी सुरीली एवं मधुर आवाज़ से सबका मन मोह लिया। तथा कार्यक्रम में आए हास्य कलाकार नें अपने प्रदर्शन से दर्शकों को हंसाकर लोट-पोट कर दिया। हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने इन कलाकारों की जम के तारीफ की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्य फनी कुमार, अध्यक्षा (सुहासिनी संघ) श्रीमती सरोजा फनी कुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) सिंगरौली श्री एसके गुजरानिया,महाप्रबंधक (मानव संसाधन- विंध्याचल), श्री प्रबीर कुमार बिस्वास, अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल समिती श्रीमती अनीता मेदीरत्ता, महाप्रबंधक (परियोजना) श्री पीबी परांजपे, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री एसके श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) श्री आरएन सिन्हा, महाप्रबंधक (एडीएम) श्री एसएस प्रधान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (रिहंद) डॉ. मोनिषा किलश्रेष्ठा, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) श्री जाकिर खान, वर्तिका महिला मण्डल समिति की पदाधिकारी महिलाएं, डीसी सीआईएसएफ़, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, मीडियाकर्मी, कर्मचारीगण तथा हजारों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।