नवादा में रेलवे ट्रैक के निकट मिली दुर्गंधित लाश, मचा हड़कम्प

0
91

नवादा में शुक्रवार को रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात शव मिलने के बाद पुलिस महकमा में खलबली मच गई है। जानकारी मिलते ही नवादा सदर डीएसपी अनोज कुमार और नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस सदर अस्पताल भेज दिया है।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की शव से काफी बदबू आ रही है। दुर्गंध के कारण लाश उठाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ।जिससे लगता है कि कहीं दूसरी जगह हत्या कर लाश को रेलवे ट्रैक के निकट फेंक दिया गया है ।ताकि सबूत मिटाया जा सके। मृतक युवक की हत्या कैसे हुई है और मृतक युवक कहां के रहने वाले हैं। इस मामला की जांच पुलिस के द्वारा तेज कर दी गई। इधर सदर डीएसपी के देखरेख में मृतक का शव को पोस्टमार्टम पुलिस मैनुअल के हिसाब से की जा रही है।

मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों में खलबली मच गई है। मृतक की शव को देखने वाले की काफी भीड़ लगी है। लेकिन किसी ने भी मृतक के शव की पहचान नहीं की है। सदर डीएसपी अनोज कुमार ने कहा कि मृतक की शव मिलने की सूचना नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार को मिली थी। फिलहाल मृतक की कोई पहचान नहीं की गई है। पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम करा कर मृतक के शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है। शव की पहचान करने में नवादा पुलिस जुट गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here