अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। (Saharanpur) लाॅकडाउन अवधि में फल सब्जी की समुचित आपूर्ति तथा काला बाजारी को रोके जाने के लिए आज नगर मजिस्ट्रेट ने मण्डी परिसर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए समुचित रूप से खरीदारी करवायी और कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से अनुपालन भी कराया।
आज नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी दिन चढते ही चिलकाना रोड स्थित मण्डी पहुंच गये और वहां व्यवस्था बनाने में लग गये। उल्लेखनीय है कि उक्त मण्डी से फल, सब्जी की आपूर्ति होती है और फुटकर व्यापारी यहीं से ही सामान खरीदकर बेचते है। सामान की कालाबाजारी को रोके जाने तथा व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए आज नगर मजिस्ट्रेट मण्डी स्थल पहुंचे और मण्डी कर्मचारियों व पुलिस के साथ मण्डी परिसर का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ लोगों को सामान की खरीदारी करवायी और कोविड गाइड लाइन का पूर्णत पालन कराते हुए लोगों को मण्डी परिसर में प्रवेश दिया गया। नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सेानी स्वयं ही मण्डी के मुख्य द्वार पर खड़े हो गए और वहां से व्यवस्था को बनाने के निर्देश देते रहे। जिसके चलते मण्डी में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई और लोग आसानी से फल, सब्जी व अन्य आवश्यक वस्तुएं खरीदकर अपने गन्तव्य तक पहुंचे, जिससे कि मण्डी में किसी प्रकार की लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।