नगर निगम पहुंचायेगा होम आइसोलेट मरीजों को दवाई किट

0
137

Municipal corporation will deliver home medicine kit to patients

आलोक अग्रवाल (अवधनामा संवाददाता)

निगम कर्मचारियों व निगरानी समितियों के माध्यम से की जायेगी वितरित

सहारनपुर। (Saharanpur) कोरोना संक्रमित होने पर होम आइसोलेट मरीजों को दवा की किट नगर निगम द्वारा पहुंचाई जायेगी। इस व्यवस्था को बनाने के लिए मंगलवार को मेयर संजीव वालिया ने निगम में सभी सफाई निरीक्षकों और अधिकारियों की बैठक कर दिशा निर्देश दिए।

कोरोना से संक्रमित जो लोग होम आइसोलेट हो रहे है उन तक दवाई की किट पहंुंचने की व्यवस्था ठीक से नहीं हो पा रही थी। अब इस व्यवस्था को नगर निगम ने अपने हाथ में ले लिया है। मेयर संजीव वालिया ने आज यहां पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थय विभाग से नगर निगम यह किट प्राप्त कर अपने कर्मचारियों और निगरानी समितियों के माध्यम से मरीजों तक पहुंचायेगा। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इस संबंध में आज निगम में अधिकारियों और सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।

मेयर संजीव वालिया ने बैठक में सफाई निरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि  होम आइसोलेट कोरोना पाॅजेटिव मरीजों को दवाई को लेकर कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। निगरानी समितियों के माध्यम से प्रत्येक मरीज तक दवाई किट पहुंचे इसकी मजबूत व्यवस्था बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि निगम में बनाये गए कोविड-19 कंट्रोल रुम के  माध्यम से भी इसकी माॅनीटरिंग करायी जायेगी। मेयर ने सभी निरीक्षकों को प्रत्येक वार्ड में सफाई, कूड़ा उठान व चूना और मेलाथियान के छिड़काव की जानकारी लेते हुए सफाई व सैनेटाइजेशन व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया। बैठक में नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुनाल जैन, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर सहित सभी सफाई निरीक्षक मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here