नगर आयुक्त ने एनिमल क्रिमेटोरियम का निरीक्षण किया

0
105

नगर आयुक्त  गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा नौशाद में बना रहे एनिमल क्रिमेटोरियम का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान क्रिमेटोरियम तक जाने के लिए एकल बंदे से सीसी रोड ढलाई का कार्य चल रहा था नगर आयुक्त द्वारा रोड के दोनों तरफ वृक्षारोपण व सोलर लाइट लगाने का निर्देश दिया गया क्रिमेटोरियम  निर्माण का कार्य शीघ्रता से कराए जाने हेतु मुख्य अभियंता  को निर्देश दिया गया इसके अलावा क्रिमेटोरियम के चारों ओर बाउंड्री वॉल पर फाइबर लगवाने हेतु निर्देश दिया गया इसके अलावा क्रिमेटोरियम से जल निकासी व्यवस्था हेतु नाली बनवाने एवं पाइप डालने हेतु भी निर्देशित किया गया ठेकेदार द्वारा अवगत कराया गया एक हफ्ते के अंदर कार्य को समाप्त कर एनिमल क्रिमेटोरियम शुरू कर दिया जाएगा नगर आयुक्त द्वारा महेवा वर्कशॉप का भी निरीक्षण किया गया वर्कशॉप का कार्य धीमा पाए जाने पर नाराजगी व्यक्ति की गई एवं शीघ्रता से कराए जाने हेतु अवर अभियंता रंजीत को निर्देश दिया गया नगर आयुक्त द्वारा कार्य के पहले एवं कार्य के बाद का फोटोग्राफ संग्रह करने वर्कशॉप का सुंदरीकरण करने टाइल लगाने पुराने टीन शैडो को ध्वस्त कर वेटिंग एरिया कुर्सी एवं ड्राइवर की सुविधा हेतु कक्ष बनाए जाने हेतु निर्देश दिया गया इसके अलावा पेयजल की सुविधा टॉयलेट सुविधा भी उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देश दिया गया शीघ्र नगर निगम के सभी वालों वाहनों के मरम्मत का कार्य महेवा वर्कशॉप पर शुरू कर दिया जाएगा एवं वाहनों के धोने हेतु व्यवस्था भी की जाएगी पुराने एवं लोहे के कबाड़ को निस्तारित करने हेतु मुख्य अभियंता को निर्देश दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here