अवधनामा संवाददाता
मुबारकपुर। ज़िला प्रशासन से सख्त निर्देश पर मंगलवार को नगरपालिका प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, मचा हड़कंप।
प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ मिशन के तहत मंगलवार को शाम पांच बजे नपा अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ नपा कर्मचारियों व बुलडोजर के साथ अचानक मुबारकपुर जीयनपुर रोड पर स्थित बवाली मोड़ कटरा पहुंचकर दुकानों के बाहर टीन शेड डालकर अतिक्रमण कर दुकान चला रहे दुकानदारों व रेहड़ी पटरी पर ठेला खुमचा लगाने वाले दुकानदारों के अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया जिससे अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी मच गयी।
अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ मिशन के तहत जिला प्रशासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया इस दौरान सभी दुकानदारों के अवैध टीन शेड हटाये गए तो वहीं कुछ लोगों द्वारा भवन निर्माण सामग्री गिट्टी, बालू, मोरंग सड़क किनारे गिराए गए थे उन्हे तत्काल हटा लेने के लिए भवन स्वामी को हटा लिए जाने निर्देश दिया और कहा कि यदि कल तक सड़कों पर गिरी सामग्री नही हटी तो उसे जब्त करने की कार्यवाई की जाएगी। और कुछ दुकानदारों को तत्काल अपने अतिक्रमण स्वंय हटा लिये जाने की सख्त चेतावनी भी दिया गया। अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने बताया कि जब तक नपा क्षेत्र की सड़कें अतिक्रमण मुक्त नही हो जातीं तबतक नपा द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान निरन्तर चलता रहेगा।
इस अभियान में क़स्बा चौकी प्रभारी राजू कुमार सिंह दर्जन भर पुलिस बल के साथ नपा अवर अभियंता महावीर भारती, नपा लिपिक राजन चौधरी, मोनू सिंह, रविन्द्र सिंह, लल्लन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।