मुंबई की लगातार दूसरी हार

0
47
  • पहली पारी में राजस्थान की टीम ने 8 विकेट पर 193 रन बनाए
  • मुंबई की टीम इस टारगेट को हासिल नहीं कर पाई

पहली पारी में राजस्थान की टीम ने बटलर की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 193 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बनाए और उसे 23 रन से हार मिली। ये मुंबई टीम के इस लीग में लगातार दूसरी हार रही। वहीं राजस्थान की टीम ने लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

दो मैचों में लगातार जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान की टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई और उसके चार अंक हैं तो वहीं मुंबई की टीम लगातार दो हार के बाद नौवें नंबर पर है।

राजस्थान की पारी, जोस बटलर का शतक

इस टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने मुंबई के खिलाफ निराश किया और सिर्फ एक रन के स्कोर पर आउट हो गए। यशस्वी का विकेट बुमराह को मिला और उनका कैच टिम डेविड ने लपका। देवदत्त पडीक्कल के बल्लेबाज से इस मैच में सिर्फ 7 रन निकले और वो मिल्स की गेंद पर रोहित शर्मा द्वारा लपके गए। बटलर ने अपना शतक पूरा किया और ये उनके आइपीएल करियर का उनका दूसरा शतक रहा। कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में 21 गेंदों पर 3 छक्के व एक चौके की मदद से 30 रन बनाए और वो पोलार्ड की गेंद पर कैच आउट हुए। बटलर ने 100 रन बनाए और बुमराह की गेंद पर वो बोल्ड हो गए जबकि आर अश्विन एक रन बनाकर रन आउट हो गए। नवदीप सैनी दो रन बनाकर मिल्स की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए। रेयान पराग भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। मुंबई की तरफ से पहली पारी में बुमराह व मिल्स को तीन-तीन जबकि पोलार्ड को एक विकेट मिला।

मुंबई की पारी, ईशान किशन व तिलक वर्मा के अर्धशतक

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 10 रन बनाए और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर रेयान पराग के हाथों कैच आउट हुए। मुंबई को दूसरा झटका नवदीप सैनी ने अनमोलप्रीत सिंह को आउट करके दिया और उन्हें 5 रन पर कैच आउट करवा दिया। ईशान किशन ने 43 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली और वो ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए। तिलक वर्मा ने आइपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाया। तिलक वर्मा ने 33 गेंदों पर 5 छक्के व 3 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली और उन्हें आर अश्विन ने आउट कर दिया। टिम डेविड 6 रन बनाकर जबकि डेनियल सैम्स बिना खाता खोले ही चहल की गेंद पर आउट हुए। मुरुगन अश्विन 6 रन बनाकर रन आउट हो गए। पोलार्ड 22 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं राजस्थान की तरफ से दूसरी पारी में सैनी व चहल ने दो-दो जबकि बोल्ट, कृष्णा व अश्विन को एक-एक सफलता मिली।

राजस्थान की टीम में एक बदलाव, नवदीप सैनी को मिला मौका

राजस्थान की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। अंतिम ग्यारह से नाथन कूल्टर नाइल को बाहर किया गया और उनकी जगह टीम में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को शामिल किया गया। वहीं मुंबई की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि टीम के बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव फिट हो गए थे, लेकिन उन्हें इस मैच में मौका नहीं दिया गया।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थंपी।

राजस्थान रायल्स की प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर, कप्तान)), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here