शाहजहांपुर। नमामि गंगे सभागार, शाहजहाँपुर में सम्मान समारोह का आयोजन में रिटायर्ड जिला मजिस्ट्रेट राजीव कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी डॉ.अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने उत्कृष्ट योग शिक्षण कार्य के लिए आयुष विभाग में पुराना जिला चिकित्सालय नगर के योग प्रशिक्षक मृदुल कुमार गुप्ता को सम्मानित किया। मृदुल कुमार गुप्ता को यह सम्मान विशेष रूप से शाहजहाँपुर जनपद के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास विद्यालयों में ऑनलाइन के माध्यम से योग प्रशिक्षण प्रदान करने में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया गया । उन्होंने लगभग 1600 नियमित छात्राओं को योगाभ्यास व प्राणायाम के माध्यम से शारीरिक दक्षता और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके प्रयासों से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा है और उनमें अनुशासन की भावना विकसित हुई है। इस सम्मान समारोह में रिटायर्ड जिला मजिस्ट्रेट राजीव कुमार सिंह ने गुप्ता की सराहना करते हुए कहा कि योग शिक्षा न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक शांति और संतुलन भी प्रदान करता है । उन्होंने यह भी कहा कि समाज के हर वर्ग में योग का प्रचार-प्रसार आवश्यक है। हर आयु वर्ग व विशेष रूप से युवाओं नियमित योगभ्यास अवश्य करना चाहिए ।मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावासों में योग शिक्षा से विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान हुआ है। उन्होंने गुप्ता की मेहनत और समर्पण को सराहा और उनके कार्यों को प्रेरणास्त्रोत बताया ।इस सम्मान समारोह में अनेक गणमान्य व्यक्ति और शिक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। गुप्ता ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें योग प्रशिक्षक के रूप में जनमानस को प्रकृति चिकित्सा व योग के माध्यम से योगिक परामर्श के क्षेत्र में काम करने का अवसर मिला, इसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे । विभागीय क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर सिराज अहमद अंसारी , प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप सिंह, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलम, कार्यक्रम प्रबंधक अविरल आनंद सिंह, इमरान अली, रामोतार आदि हर्ष ने व्यक्त किया।
जनपद में योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला मृदुल को योग सम्मान
Also read