सांसद राज्यसभा सूचना विभाग की प्रदर्शनी का आज करेंगे उद्घाटन।

0
212

प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर सूचना विभाग द्वारा आयोजित हो रही है तीन दिवसीय प्रदर्शनी

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान।

हमीरपुर :उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों, विकास कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु एवं “सबका साथ-सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास विषयक तीन दिवसीय प्रदर्शनी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जनपद में 10 अक्टूबर 2023 से 12 अक्टूबर 2023 तक तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन मुख्यालय स्थित चौरा देवी मंदिर परिसर में आयोजित की जा रही है।
इस प्रदर्शनी का शुभारंभ 10 अक्टूबर 2023 को सांसद राज्यसभा बाबूराम निषाद द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जनपद के अन्य जनप्रतिनिधि तथा उच्चाधिकारी गण मौजूद रहेंगे।
इस भव्य चित्र प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर लोग प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों, नीतियों एवं योजनाओं की उपलब्धियो से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । इसमे विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी ।
वर्तमान में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की इस प्रदर्शनी की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने प्रदर्शनी में अधिक से अधिक लोगों को प्रतिभाग कर चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने की अपील की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here