Wednesday, September 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiसांसद ने निर्माण कार्य का लिया जायजा

सांसद ने निर्माण कार्य का लिया जायजा

MP took stock of construction work

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी । (Barabanki) विनियमित क्षेत्र सामान्य विकास निधि के अंतर्गत बाराबंकी में मोहारीपुरवा से दशहराबाग तक हो रहे जल भराव की निकासी हेतु आर.सी.सी ड्रेन व 6 मीटर व्यास का शम्पवेल सह पम्प हॉउस व राइजिंग मेंन निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण जिले के लोकप्रिय सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने उपजिलाधिकारी नवाबगंज  के साथ किया। निरीक्षण के दौरान नाला निर्माण में लग रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को भी देखा तथा कार्यों की भौतिक प्रगति की समीक्षा की तथा वहां उपस्थित जे.ई. व ए.ई तथा अन्य को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया। विदित हो की सांसद के प्रयास से नाला निर्माण की स्वीकृति हुई थी तथा उक्त नाले के निर्माण का शिलान्यास सांसद जी ने 23 जनवरी को किया था । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नवाबगंज अभय पांडेय , ए.ई जे.पी. यादव निर्माण खण्ड -3, आकाश पटेल , शिवकुमार शर्मा, नगर पालिका परिषद नवाबगंज के कई अधिकारी गण व दिनेश चन्द्र रावत निजी सचिव सांसद भी  उपस्थित रहे ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular