आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसद ने ग्रामों का किया चयन  

0
61

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले जनपद अयोध्या के दो तथा बाराबंकी के एक ग्राम का चयन किया है। जिसमें विकासखंड सोहावल की ग्राम पंचायत सीवार, विकासखण्ड हरिग्टनगंज की ग्राम पंचायत सिंधौरा तथा बाराबंकी जनपद के विकासखण्ड सिरौली गौसपुर की ग्राम पंचायत बिरौली शामिल है।
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि एक प्लांड तरीके से गांवों का विकास करना हमारी प्राथमिकता है। उन्नत कृषि व्यवस्था एवं कृषि के विकास के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की है। जिनको अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में हम सफल भी हुए है। गांवों को बेहरत परिवाहन सुविधा से मुख्य मार्गो से जोड़ा जा रहा है। सभी को बेहतर पेयजल, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही है।
उन्होने बताया कि गांवो को समृद्ध बनाना हमारा लक्ष्य है। ग्रामीणों को पक्के घर, शौचालय, गैस व विद्युत कनेक्शन, पेयजल तथा बेहतर सड़क प्रदान करके हम इसी लक्ष्य को प्राप्त करने में काफी हद तक सफल भी हुए है। अब हमें इस लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करना है। जिससे गांव समृद्धशाली हो तथा यहां स्वरोजगार भी ज्यादा से ज्यादा पैदा हो। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास प्राप्त करने के साथ सबका प्रयास के सिद्धान्त को आत्मसात करते हुए हम इस ओर तीव्र गति से बढ़ रहे है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here