अवधनामा संवाददाता
हैदरगंज। अंबेडकरनगर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कों का लोकार्पण हुआ। गुरुवार को सांसद रितेश पांडे ने विकासखंड तारुन के ग्राम पंचायत पछियाना में लोकार्पण करते हुए कहा कि सड़कें बनने से गांव का विकास होता है और आवागमन में आसानी होती है। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना अंतर्गत कुल 7 परियोजनाओं ग्राम पंचायत पछियाना मे तारुन- हैदरगंज मार्ग से झलियहवा तक सीसी रोड, कनावा हैरिंटनगंज मार्ग से राममूरत मिश्र के दरवाजे तक सीसी रोड, परसुही प्रधानमंत्री सड़क से घोपाल का पुरवा राधेश्याम गौड़ के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य, हैदरगंज- फुलौना मार्ग पर बेलारामबाग पाल का पुरवा मेन रोड से देवराज पाल के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य, तारुन गोसाईगंज मार्ग पर बढैंया जयसिंह मऊ सुरेंद्र मिश्र के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य समेत बनी अन्य सड़कों का लोकार्पण किया। सांसद निधि से वित्तीय वर्ष 2022-23 मे बनी कुल सड़कों की लंबाई 1625 मीटर लागत 76.48 लाख रुपए लगा है। इस अवसर पर गंगा प्रसाद दुबे, राजकुमार पांडेय, भास्कर तिवारी, गया प्रसाद जायसवाल, हरिश्चंद्र यादव, प्रमोद यादव, अशोक वर्मा, अर्जुन यादव, पिंटू दुबे, भोला यादव आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।