सांसद ने घर घर जाकर एकत्रित की मिट्टी

0
205

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत विधानसभा हैदरगढ़ के ग्राम पंचायत रौली केल्हनुवा में घर घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी एकत्रित की। आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि 2047 में भारत को विकसित देश की कतार में खड़ा करने के लिए प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की समृद्ध विरासत के साथ विकास का जो ताना बाना बुना है वह मेरी माटी मेरा देश अभियान उसी का हिस्सा है। इसके उपरांत सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने ग्रामीणों को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। तिरंगा लिए ग्रामीण भारत माता के जयकारे लगा रहे थे।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार सिंह, सन्तोष श्रीवास्तव, मोहित मिश्रा, वेद बाजपेयी, राम किशोर सिंह, राजेश सिंह, मानसिंह, राम सिंह,पवन, मुन्ना सिंह, उमाशंकर शाहू, मनोहर सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here