सांसद लल्लू सिंह और परियोजना निदेशक सी. राम द्विवेदी व अन्य

0
61

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी विपनेश कुमार, परियोजना निदेशक सी. राम द्विवेदी तथा कंसल्टेंट के साथ लखनऊ अयोध्या गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 के 6 लेन चौड़ीकरण के सन्दर्भ में बैठक किया। इसके साथ में स्थलीय निरीक्षण करके आवश्यक निर्देश दिया। दीपोत्सव के आयोजन से पूर्व अयोध्या बाईपास के रिनीवल करने के सन्दर्भ में चर्चा की।सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि सड़के किसी क्षेत्र के विकास का पैमाना होती है। सर्वांगीण विकास की परिकल्पना को सार्थक करने के लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है। बेहतर परिवाहन सुविधा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकताओं में है। अयोध्या आने वाले हर मार्ग को श्रद्धालुओं की अपेक्षानुरुप बेहतर बनाया जा रहा है। इसके साथ में गांवों को मुख्य मार्गो से बेहतर कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़ा जा रहा है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के जरीए अयोध्या में पयर्टन को विकसित करके यहां समृद्धि लाने के प्रति संकल्पित है। अयोध्या को मिली परियोजनाओं से यहां बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन भी होगा। जिसका लाभ अयोध्या ही नहीं बल्कि इससे जुड़े अन्य जनपदों को भी होगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here