सांसद ने 6 किमी बहंटई ड्रेन खोदाई हेतु रखी आधारशिला

0
115
अवधनामा संवाददाता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। तराई क्षेत्र की वर्षो पुरानी समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए सांसद उपेन्द्र रावत ने बहंटई ड्रेन की खुदाई के लिए आधारशिला रखी।
करीब छः किलो मीटर संहजनी से इटहुवा तक सफाई खोदाई कार्य का शिलान्यास करके उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि इस ड्रेन की सफाई से दर्जनों गांवो के किसानों की जमीनें सीपेज की समस्या से निजात पा जाएंगी। किसानों की एक फसली हो चुकी जमीने दो फसली हो जायेंगी। गुरुवार को सांसद उपेन्द्र रावत ने सिंचाई विभाग के अभियन्ताओं के साथ बहंटई ड्रेन ग्राम संहजनी पुल के पास नाले की खूदाई सफाई कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर बीडीओ सिरौलीगौसपुर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी अभय शुक्ला भाजपा मंण्डल अध्यक्ष सन्तोष पान्डेय आई टी सेल के अमित पान्डेय संजय महन्त जयराम मौर्या दिग्विजय सिंह यादव एंव प्रधान पति गिदरापुर आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन विनोद सिंह ने किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here