सांसद ने मार्ग निर्माण कार्य का किया शिलान्यास 

0
55

MP laid foundation stone for road construction work

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी (Barabanki)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत  सांसद उपेन्द्र सिंह रावत व विधायक कुर्सी साकेंद्र वर्मा ने वि०ख० निन्दूरा के अंतर्गत लखनऊ महमूदाबाद रोड से मुनीमपुर बरतरा मदीनपुर बेहरापुर सम्पर्क मार्ग जिसकी लम्बाई 6.000 किमी (लागत -3 करोड़ 28 लाख 33 हजार रूपये) , रीवा सींवा से अटहरा वाया जजियामऊ अमावां सम्पर्क मार्ग  जिसकी लम्बाई 6.300 किमी (लागत -3 करोड़ 34 लाख 46 हजार रूपये) व बजगहनी रोड से सिंगतारा वाया शाहपुर बक्सोलिया खम्भा सम्पर्क मार्ग जिसकी लम्बाई 5.400 किमी (लागत -2 करोड़ 98 लाख 43 हजार रूपये) का शिलान्यास संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना कर किया। उक्त तीनों मार्गो की कुल लम्बाई 17.70 किमी तथा कुल लागत 9 करोड़ 61 लाख 22 हजार रूपये है, मार्गों का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग बाराबंकी द्वारा किया जाएगा । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री रावत ने कहा कि  इन सड़कों के निर्माण पूर्ण होने पर दूरस्थ क्षेत्रों में बसे हुए ग्रामीण इलाकों को मुख्य मार्गों से जुड़ने पर बुनियादी सुविधाओं में इजाफा होगा। व गांवों के सड़क मार्ग से जुड़ने से जहाँ आवागमन में आसानी होगी वहीं कृषि उपज के साथ ही क्षेत्रीय उत्पादों को आसानी से बाजार उपलब्ध हो सकेगा। श्री रावत ने कहा केंद्र में मोदी सरकार ने अभी तक लगातार जिस अभूतपूर्व गति से ग्रामीण भारत को सड़कों से जोड़ने का कार्य किया है वह अकल्पनीय है। श्री रावत ने वहाँ उपस्थित विभाग के लोगों को निर्देशित करते हुए कहा कि अच्छी सड़कें विकास का परिचायक होती है, इसलिए सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाय तथा इसके साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर सड़कों का निर्माण हो जाना चाहिए । कार्यक्रम को विधायक साकेंद्र वर्मा ने भी सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर श्रीश रावत, प्रदीप रावत,विशाल सिंह, राजेश मौर्य, दीपक यादव, नितिन मौर्या, अरुण सिंह , राजाराम भार्गव, हरिनाम रावत, तरुण शुक्ला, अरविन्द मौर्या, सुनील रावत, डी.एम सिंह, रजनीश वर्मा, अंजू वर्मा, धर्मेन्द्र गुप्ता, सर्वजीत वर्मा, मनोज यादव, जे.ई के.पी सिंह, सुखवीर सिंह व  शिवकुमार शर्मा, दिनेश चन्द्र रावत निजी सचिव  सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here