सिद्धार्थनगर। मुख्यालय स्थित एक मैरिज हॉल में शनिवार को निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल रहे।
इस दौरान सांसद जगदम्बिका पाल ने कंबल वितरित करते हुए कहा कि आज नव वर्ष में आपका सांसद आपके बीच जरूरतमंदों को इस इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए निःशुल्क कंबल वितरण कर रहा है। ताकि आप लोग ठंड से बच सके। इस कड़ाके की ठंड में किसी भी व्यक्ति को ठंडक न लगे। हर सुख दुख में आपका सांसद आपका बेटा बनकर आपके बीच हमेशा उपस्थित रहता है। सांसद ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा गरीबों के लिए कार्य करती है। आज योगी सरकार के नेतृत्व में प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन हुआ है जिसमें देश विदेश के करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। पूरे विश्व में योगी सरकार की सराहना हो रही है। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष दीपक मौर्य ने किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नौगढ़ कल्याण सिंह मौर्या, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्रीमती साधना चौधरी, रोजगार सेवक के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी, पद्माकर शुक्ला, रिंकू पाल, वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर सिंह, मुरारी सिंह, मनोज चौबे, प्रभुदयाल, सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Also read