अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेन्टर का लोकार्पण मंझलेपुर में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया गया।
सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि इस प्लान्ट के लग जाने से नगर के कूड़ा निस्तारण में सुगमता होगी एवं नये रोजगार के अवसर भी सुलभ होगें। रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, पूर्व चेयरमैन द्वारा बताया गया कि इस प्लान्ट के लग जाने से नगर के कचरे से प्रदूषण भी नहीं होगा व प्लान्ट से बनाये गये कच्चे माल को बाजार में बेचकर पालिका की आय भी बढेगी। साथ ही साथ सांसद नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा घण्टाघर के सौन्दर्यीकरण एवं धनोखर तालाब सौन्दर्यीकरण का निरीक्षण किया गया तथा घण्टाघर पर विद्युतीयकरण कार्य हेतु सांसद द्वारा 5 लाख रुपये व धनोखर तालाब के सौन्दर्यीकरण में सीढ़ियों के निर्माण हेतु 20 लाख देने की घोषणा की गयी।इस अवसर पर श्रीमती एकता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी तथा सुमित यादव, आई०ए०एस०, उपजिलाधिकारी नवाबगंज, सभासद देवेन्द्र प्रताप सिंह, सादिक हुसैन, पंकज, आलोक वर्मा, प्रदीप मौर्या सहित एवं पवन कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, शिवकुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा रोहित सिंह, बब्लू कनौजिया तथा नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read