सांसद ने किया मैटिरियल रिकवरी फैसिलिटी का लोकार्पण

0
242

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के अंतर्गत नगर पंचायत सिद्धौर में मैटिरियल रिकवरी फैसिलिटी का लोकार्पण सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने फीता काटकर किया। मैटिरियल रिकवरी फैसिलिटी का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन नगरीय योजनान्तर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अंतर्गत किया गया है।मैटिरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर से नगर पंचायत सिद्धौर के ठोस अपशिष्ट कूड़ा आदि का निस्तारण किया जायेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत मैटिरियल रिकवरी फैसिलिटी बनाया गया है। नगर में कूड़ा निस्तारण एक बड़ी समस्या है उक्त सेंटर से कूड़ा निस्तारण की समस्या से निजात मिलेगी। “स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए, देश भर में कचरा प्रबंधन और स्वच्छता के लिए “स्वच्छ भारत अभियान” को भी शुरु किया गया है। मैटिरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर स्वच्छ भारत अभियान का ही एक अंग है। इस अवसर पर राम कुमार मिश्रा, श्रवण शुक्ला, लल्लू रावत, दिनेश शर्मा, पवन मिश्रा, सुरजीत पाल, हनुमान वर्मा, ई ओ पंकज कुमार श्रीवास्तव, निगम, प्रमोद वर्मा रामराज कनौजिया सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here