एमपी के राज्यपाल रहे लालजी टण्डन के अंतिम अंतिम यात्रा का कार्यक्रम

0
77

एमपी के राज्यपाल रहे लालजी टण्डन के अंतिम अंतिम यात्रा का कार्यक्रम

महामहिम राज्यपाल, मध्यप्रदेश का देहावसान आज दिनांक २१.०७.२०२० दिन मंगलवार को प्रात: 5:35 पर हो गया है।
उनके अंतिम दर्शन प्रात: १०.०० बजे से १२.०० बजे तक कोठी नं ९, त्रिलोकनाथ रोड, हजरतगंज पर
अपराह्न १२.०० बजे से अपने निवास ६४, सोंधी टोला, चौक, लखनऊ पर होंगे ।
अंतिम यात्रा ४.०० बजे गुलाला घाट,चौक, के लिए प्रस्थान करेगी।
अंतिम संस्कार गुलाला घाट, चौक, लखनऊ पर ४.३० बजे संपन्न होगा।
करोना आपदा के कारण आप सब से करबद्ध प्रार्थना है की शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों से ही पूज्य बाबूजी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करें, जिससे कि सोशल डिसटेंसिंग का पालन हो सके।

निवेदक
आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ (पुत्र)
सुबोध टंडन, अमित टंडन
कुंवर जी टंडन, (भतीजा)
आयुष, वंश (पौत्र)

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here