इमाम अली नकी की शहादत के शोक में मातम व नोहाख्वानी की गयी

0
26

सम्भल  इमाम अली नकी की यौमे शहादत के शोक में शबीहै ताबूत बरामद किया गया जिसमें आये अजादारो ने मातम व नोहा ख्वानी करके शोक व्यक्त किया मुहल्ला नूरियो सराय स्थित इमाम बारगाह में मजलिस का आयोजन किया गया जिसमें मर्सिया ख्वानी रहबर  हुसैन शमाईम रजा  सलीम मेहंदी आदि ने की मजलिस के बाद रंजो ग़म के बीच शबीहे ताबूत इमाम अली नकी अलैहिस्सलाम बरामद किया गया ताबूत की जियारत करने के लिए महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल रहे मातम व नोहा ख्वानी करके शोक व्यक्त किया गया इस से पूर्व मजलिस को सुहैल अब्बास ने खिताब करते हुए इमाम अली नकी की ज़िन्दगी पर विस्तार से रोशनी डाली और इमाम के बताये हुए संदेशो पर अमल करने को कहा  जिससे दुनियां में कामयाबी के साथ जीवन गुजारा जा सकें इमाम अली नकी ने जीवन में इसंनियत की सेवा करने के साथ इल्म हासिल करने पर जोर दिया है अल्लाहा के नजदीक इंसानियत की सेवा करना भी सबसे बड़ा सवाब का कार्य है  इस लिए बिना किसी भेदभाव के साथ इंसानियत की सेवा करे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here