उत्साहवर्धन कार्यक्रम एवं मेधावी बच्चों का पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

0
40
गोल्हौरा सिद्धार्थनगर। क्षेत्र के सन राइज क्लासेस गोल्हौरा में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं बच्चों के लिए उत्साह वर्धन हेतु कार्यक्रम एवं मेधावी बच्चों का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन किया गया। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए
बृजेश सिंह थाना प्रभारी गोल्हौरा ने कहा कि इन्हीं बच्चों में से कोई आईएएस कोई वैज्ञानिक तो कोई इंजीनियर, अध्यापक बनेंगे।
बच्चे मेहनत के बल पर ही आगे बढ़ते हैं और अपना तथा अपने परिवार का नाम रोशन करते हैं। सन राइज क्लासेज के प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सनराइज क्लासेज में गरीब एवं असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का एक  बेहतर प्लेटफार्म है इसमें गरीब से गरीब बच्चा भी शिक्षा ग्रहण कर  सकता है। इस क्लासेज का लक्ष्य अधिक से अधिक गरीब एवं असहाय बच्चों को शिक्षित कर आगे बढ़ाना है। इस मौके पर कक्षा 10 में अच्छे अंक पाने वाले तीन विद्यार्थियों को शील्ड मैडल देकर पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान अनुराधा द्वितीय स्थान प्रभावती तृतीय स्थान रोशनी रही । प्रबंधक द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी करें बच्चों को पठन पाठन सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य , गोविंद प्रसाद शुक्ल, अमित पटेल, रामशब्द, रमाकांत, रब्बानी तथा क्षेत्र के कई विद्यालय के बच्चे प्रतिभाग में उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here