Suzlon Share Target Price घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज रिपोर्ट में कहा गया कि यह शेयर मौजूदा स्तर से 27% तक उछाल दिखा सकता है। खास बात है कि ब्रोकरेज फर्म ने सुबह य रिपोर्ट जारी की और एक अगस्त को ही शेयर में 7 फीसदी की तेजी आ गई।
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों (Suzlon Share Target Price) ने पिछले कई सालों से अच्छी तेजी दिखाई है और लगातार सुर्खियों में रहे हैं। अब देश के दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन के शेयरों पर बड़े टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की राय दी है। खास बात है कि ब्रोकरेज फर्म ने सुबह यह रिपोर्ट जारी की और एक अगस्त को ही शेयर में 7 फीसदी की तेजी आ गई।
31 जुलाई को शेयर 60 रुपये के स्तर पर खुलकर 61.60 रुपये पर बंद हुए और एक अगस्त को 62 रुपये के लेवल से सीधे 7 फीसदी की तेजी दिखाकर 65.95 रुपये पर क्लोज हुए। इंट्रा डे सेशन में सुजलॉन के शेयरों ने 66.80 रुपये का हाई लगाया।
सुजलॉन के शेयरों पर क्या है टारगेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर 82 रुपये का टारगेट दिया है, जबकि मौजूदा भाव 65.95 रुपये है। ऐसे में करंट लेवल से यह शेयर 27 फीसदी तक का उछाल दिखा सकता है।
दरअसल, न्यू एंड रिन्यूबल एनर्जी मिनिस्ट्री ने 31 जुलाई 2025 को एक संशोधन जारी किया, जिसमें मॉडल और निर्माताओं की अनुमोदित सूची (विंड टरबाइन कंपोनेंट) से प्रमुख पवन टरबाइन घटकों के उपयोग को अनिवार्य किया गया।
-इस संशोधन में साइबर सिक्योरिटी इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए विंड टरबाइन रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर, डेटा सेंटर और/या सर्वर को अनिवार्य रूप से भारत में स्थापित करना भी शामिल है।
-सरकार के इस फैसले से विंड टरबाइन निर्माण में स्थानीय सामग्री का इस्तेमाल होगा और यह सुजलॉन जैसी घरेलू कंपनियों के लिए एक महत्वपूर्ण सकारात्मक कदम है। इस सेक्टर में मार्केट लीडर होने के चलते सुजलॉन शॉर्ट से मीडियम टर्म में अच्छी उपलब्धि हासिल कर सकती है।
बता दें कि सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले 5 सालों 1500 फीसदी तक चढ़ गए हैं।