Thursday, May 15, 2025
spot_img
Homekhushinagarउन्मुखीकरण कार्यशाला के तहत माताओं को किया गया जागरूक

उन्मुखीकरण कार्यशाला के तहत माताओं को किया गया जागरूक

अवधनामा संवाददाता

बोदरवार, कुशीनगर। आंगनबाड़ी और बाल वाटिका में माताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालयों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर माता उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है जिसके तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडेरा में मौसम थीम के तहत सफल माता उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा सिंह और प्रभारी प्रधानाध्यापक गंगेश्वर त्रिपाठी ने किया।

गुरुवार को कप्तानगंज क्षेत्र के मुंडेरा में को लोकेटेड उच्च प्राथमिक विद्यालय में मौसम थीम पर आधारित माता उन्मुखीकरण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। जिसमें मंजू, सुगंधी, सोनकेशा, देवंती केशरी, सुभावती, वंदना, इसरावती, मुनक्का सहित दर्जनों माताओं ने प्रतिभाग किया और अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि बदलते मौसम में बच्चों के प्रति हम माताओं की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। हमें बच्चों को कब गर्मी, धूप बरसात में कैसे रखना है। उन्हें कैसे तैयार कराकर विद्यालय के केन्द्र पर भेजना है। ऐसे तमाम बिंदुओं पर विधिवत प्रकाश डाला। प्रभारी प्रधानाध्यापक गंगेश्वर त्रिपाठी ने माताओं को जागरूक करते हुए कहा कि माताएं बच्चों की प्रथम गुरु होती है। उनके आचार विचार, व्यवहार और पोषण का बच्चों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। इस अवसर पर सहायक अध्यापक मनोज कुमार मद्धेशिया ने भी अपना विचार व्यक्त किए। शिक्षा मित्र अनीता सिंह और दयाशंकर सिंह ने आई हुईं माताओं के प्रति आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular