संघ के प्रांतीय पदाधिकारी को मातृशोक

0
20

उरई (जालौन)।ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम इमलौरी के मूल निवासी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व पूर्वी उप्र क्षेत्र के प्रचार प्रमुख राजेंद्र सिंह निरंजन की 91 वर्षीय मां किशोरी देवी का रात्रि में निधन हो जाने पर क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। निधन की खबर मिलने पर तमाम लोगों ने गांव स्थित घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस दौरान संघ के प्रांत प्रचारक श्रीराम, राजेंद्र सक्सेना बांदा, विभाग संघ चालक द्वय चित्रकूट गोपालदास और ओमनारायण जालौन, जिला संघ चालक रामकृष्ण निरंजन, जिला कार्यवाह गौतम त्रिपाठी, जिला प्रचारक जालौन शिवम, माधौगढ विधायक मूलचंद्र निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, पूर्व विधायक संतराम सिंह सेंगर, पूर्व नगर कार्यवाह कोंच शैलेश सोनी, रामबहादुर भदारी, पूरनलाल, वीरेंद्र चमरसेना, अमित निरंजन, ब्रजेंद्र कुशवाहा आदि राजनेता, संघ और भाजपा के तमाम नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here