अवधनामा संवाददाता
खैरेटवा, कुशीनगर। सरकार द्वारा अभियान चला कर स्वास्थ्य विभाग में जन जन तक योजनाओं को लाभान्वित करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है इसके उपरांत हर ग्रामवासी सास बहुओं को कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ग्रामीण इकाई पर योजनाओं से रूबरू कराया जा रहा है।
इसी क्रम में ग्राम सभा खभराभार के एनम सेंटर पर सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को किया गया जिसमें डिह टोला, कचहरी, करनहा, पड़रहा, अगली टोला, सिंघारी, सबहवा, बाजार टोला को आशा बहनों ने महिलाओं और बेटों को बुलाकर एएनम सेंटर पर सम्मानित किया, हर ग्राम सभा की आशाएं अपने साथ सास बहू और बेटा की टोलियां को लेकर एएनएम सेन्टर पहुंचे जहां पर ग्राम प्रधान श्रीमती मीना साहनी तथा बी सीपीएम धर्मेंद्र यादव और सेंटर इंचार्ज एएनएम संगीता के द्वारा सास बहू को सम्मानित किया गया और बेटों को प्रेरित किया गया की अपने माता-पिता का ख्याल रखना चाहिए, बहु को समझाया गया कि अपने सास का ख्याल रखना चाहिए सेवा करना चाहिए सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है सांस को भी समझाया गया की बहू बेटी के समान होती है इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए ग्राम प्रधान द्वारा सभी महिलाओं को सभी सास बहू को उपहार भेंट किया और जलपान की व्यवस्था भी कराई गई इसके पश्चात स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां भी साझा किया गया और यह बताया गया कि समय समय से टीकाकरण दवाइयां यह सब का इस्तेमाल किया जाए जिससे कि बीमारी होने के खतरे से बचा जा सके, इस मौके पर निरंजना देवी, इंद्रावती राव आशा, बिंद्रावती साहनी, फूलमती, सरिता साहनी, नीलम इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे।