छत पर टहलने के दौरन मां-बेटे गिरे, बेटे की मौत, मां गंभीर

0
110

अवधनामा ब्यूरो

कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मैनपुर गांव में बुधवार की देर रात छत पर टहल रहे मां और बेटे निचे गिर गए। इससे बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका इलाज कसया के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।

कसया थाना क्षेत्र के मैनपुर के टोला बोधापट्टी में गुरुवार की देर छत पर सचिन्द्र राय की पत्नी निर्मला अपने एक वर्षीय पुत्र के साथ सोई थी। उमस भरी गर्मी की वजह से कुछ देर बाद बीटा रोने लगा। उसे शांत कराने के लिए मां निर्मला बेटे को लेकर छत पर ही टहलने लगीं। इसी दौरान वह छत से निचे गिर गई। जिससे म और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद छत पर सो रहे परिवार के लोगों की नींद खुली तो उन्हें किसी के कराहने की आवाज सुनाई दी। छानबीन करने पर पता चला कि निर्मला घर के पीछे गिरी है। आनन फानन में परिवार के लोग उनके पास पहुंचे तब तक बेटे की मौत हो चुकी थी, जबकि निर्मला गंभीर रूप से घायल थी। परिवार के लोग उन्हें कसया स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। परिवार वालों की मानें तो उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here