तेरईफाटक – महाकाल प्रभातफेरी तेरईफाटक
ललितपुर की बैठक मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में महाकाल प्रभातफेरी की प्रबंध समिति की कार्यकारिणी का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें संरक्षक मनोज कुमार तिवारी, छोटेलाल प्रजापति, आशाराम शिवहरे,राजपाल सिंह राजपूत, कोमल अहिरवार, आशाराम शिवहरे, अध्यक्ष देशराज कुशवाहा, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार राजपूत, रामकुमार साहू, संयोजक धर्मेन्द्र साहू, सहसंयोजक श्याम रैकवार,सतीष पाण्डेय, अरुण शिवहरे,कोष प्रमुख पंकज भारद्वाज, मीडिया प्रमुख प्रह्लाद झा, प्रकाश प्रमुख मनोज कुशवाहा, ध्वनि प्रमुख महेंद्र सिंह परिहार, स्वच्छता प्रमुख रवी कुशवाहा, मार्ग प्रमुख शिवराज कुशवाहा, सम्पर्क प्रमुख जयकुमार भारद्वाज, जयघोष प्रमुख रुपेश योगी, प्रसाद वितरण प्रमुख मनोज साहू व सौरभ रैकवार, महिला प्रमुख अन्जली झा को दायित्व दिये गये। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि प्रभातफेरी से जनजागरण होता है साथ ही भक्ति और देशभक्ति का भाव हमारे अन्दर जाग्रत होता है । शारीरिक व बौद्धिक दोनों प्रकार का विकास होता है ।हम सभी प्रतिदिन प्रभातफेरी में उपस्थित रहे।





