अवधनामा संवाददाता
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के वार्षिक ग्रीष्मकालीन शिविर आरोहण 2022 के तहत कंपनी की निगाही, जयंत, बीना व ब्लॉक बी परियोजनाओं में 700 से अधिक बच्चों को एथलेटिक्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है |
सोनभद्र/सिंगरौली निगाही में चार, जयंत में पाँच, बीना में दो तथा ब्लॉक बी में तीन प्रशिक्षक बच्चों को आवश्यक व्यायाम, फ़िटनेस, खान-पान व एथलेटिक्स की गहन बारीकियों में प्रशिक्षित कर रहे हैं | यही नहीं, सिंगरौली परिक्षेत्र में एथलेटिक्स को बढ़ावा देने हेतु एनसीएल जयंत क्षेत्र में स्थित एथलेटिक्स अकादमी में चुने हुए युवा खिलाड़ियों के उन्नत आवासीय प्रशिक्षण के लिए अकादमी का लगातार विस्तार व उन्नयन किया जा रहा है |
राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिस्पर्धाओं में सिंगरौली परिक्षेत्र के बच्चों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के उद्देश्य से एनसीएल में वर्ष 2018 से आरोहण का आयोजन किया जा रहा है | वर्ष 2018 व 2019 में आयोजित कैंप के दौरान विभिन्न विधाओं में लगभग 4 हज़ार बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया है जबकि इस वर्ष 3200 से अधिक बच्चों ने पंजीकरण कराया है |
आरोहण के दौरान प्रशिक्षक, बच्चों में खेल की बारीकियों, अनुशासन व फिटनेस पर ध्यान देने के साथ ही खेल के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों से भी अवगत कराते हैं जिससे बच्चों में खेलों के प्रति रुझान बढ़ता है |
प्रशिक्षण की शुरुआत सुबह 5.30 से होती है और यह लगभग दो घंटे तक चलता है | आरोहण समर कैंप के विधिवत संचालन सुनिश्चित करने के लिए कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों , कल्याण विभाग, कंपनी जेसीसी, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य व परियोजना के श्रमिक प्रतिनिधियों की टीम जगह जगह जाकर कैंप का औचक निरीक्षण कर रही है |
गौरतलब है कि शिविर में 18 वर्ष तक की आयु के बच्चे बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी, फुटबाल, क्रिकेट, नृत्य, संगीत (गायन एवं वादन), पेंटिंग, लॉनटेनिस,फोटोग्राफी, पत्रकारिता ,स्केटिंग, तैराकी, बास्केटबॉल व कराटे इत्यादि विधाओं में भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं |
Also read