मूसी रज़ा को पीएचडी की उपाधि़

0
532

वाईवा के बाद का मंज़र स्कालर मौसी रज़ा कैम्पस के शिक्षकों  के साथ

हैदराबाद: मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनीवर्सिटी लखनऊ कैम्पस के स्कालर और अवधनामा के उप सम्पादक मूसी रज़ा सुपुत्र बाक़र रज़ा को उर्दू में डॉक्टरेट की उपाधि़ दी गई। उन्होंने अपनी थीसेस ‘‘आबिद सुहेल के ग़ैर अफ़सानवी अदब का तन्क़ीदी मुतालेआ’’ के मौजू पर मुकम्मल किया। जिसका फाइनल वाईवा 06 जून 2023 को मुनाक़िद हुआ था जिसमें मुम्तहिन प्रोफेसर मुहम्मद काज़िम (दिल्ली यूनीवर्सिटी) थे। इस वाइवा में विभाग अध्यक्ष उर्दू प्रोफेसर शम्सुल-हुदा दरियाबादी और लखनऊ कैम्पस की इंचार्ज डाक्टर हुमा याक़ूब, सुपरवाइज़र डा. इशरत नाहीद के इलावा उर्दू विभाग हैदराबाद लखनऊ के तमाम शिक्षक के साथ साथ अन्य विभाग के प्रोफेसर्स और स्कालर्स ने शिरकत की।
मूसी रज़ा को डाक्टरेट की उपाधि़ मिलने पर पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डाक्टर अम्मार रिज़वी, नाक़िद व दानिश्वर प्रोफेसर शारिब रूदौलवी, सीनियर न्यूरोफिज़िशियन डाक्टर असद अब्बास और अवधनामा की प्रोप्राइटर तक़दीस फ़ातिमा रिज़वी के इलावा लखनऊ कैम्पस के तमाम शिक्षक और दीगर अहम अदबी शख़््िसयात ने मुबारकबाद पेश की। मूसी रज़ा ने इस कामयाबी पर तमाम रफ़ीक़ाँ-ओ-महबान, असातज़ा बिलखु़सूस अपनी निगरां डाक्टर इशरत नाहीद का शुक्रिया अदा किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here