अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी-खीरी- प्रेस क्लब मोहम्मदी की मासिक बैठक वरिष्ठ पत्रकार विमल सिंह की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद के वातानुकूलित सभागार में संपन्न हुई। बैठक में संगठन विस्तार के लिए विचार-विमर्श हुआ। प्रेस क्लब अध्यक्ष शिवम राठौर ने कहा कि प्रेस क्लब के सम्मानित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यो के सम्मान में कोई भी आंच नहीं आएगी बशर्ते आप लोग भी पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी गरिमा बनाकर कार्य करें जब तक आप सभी के पास रोजगार नहीं होगा तब तक आप सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं। पत्रकारिता के लिये पूरे दिन में सिर्फ दो घण्टे का समय निकाले और शेष समय में अपना काम करें तो आप साफ-सुथरी पत्रिकारिता कर सकते हैं। अगर आप गलत नहीं है तो कोई भी अधिकारी आप के खिलाफ कार्यवाई नहीं कर पाएगा। आप लोग जनहित से जुड़ी समस्याओ से जुड़े समाचारों को प्रकाशित करें। मोहम्मद इलियास ने कहा कि जो पदाधिकारी या सदस्य लगातार तीन बैठक में सम्मिलित नहीं होता है तो उनको ग्रुप से बाहर करने का सुझाव रखा जिस पर सभी पदाधिकारियों ने सहमति प्रदान की। श्री इलियास के इस सुझाव पर लगातार किसी भी बैठक में न आने वाले तीन सदस्यों को ग्रुप से हटाया गया। शहवाज एवं अश्वनी राजपूत ने कांवरियों के शुगम यात्रा के लिए चर्चा की। वही महामंत्री तनवीर सिद्दीकी ने कहा कि हम सबके बीच जो पत्रकार साथी नहीं रहे उनके नाम से पत्थर लगाए जाने की बात पालिका अध्यक्ष से दूरभाष से हो गयी है जल्दी ही पालिका द्वारा उनके नाम से पत्थर लगवा दिये जायेगे। वरिष्ठ पत्रकार विमल सिंह ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यो को प्रेस क्लब मोहम्मदी के आईडी कार्ड वितरित किए। इस मौके पर रियासत अली, अमित कुशवाहा, जाकिर खान, शमशाद, शादाब खान, तौहीद मंसूरी, सिदाकत मंसूरी, बबली, गोपाल मिश्रा, विनीत सिंह, अनुज कुमार, वाहिद अली, जसवंत सिंह, अर्जुन राठौर, शारिब अली, शुभम कुमार, फिरोज मंसूरी, पपिल कुमार सहित प्रेस क्लब मोहम्मदी के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।