दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम ने फ‍िलिस्‍तीन पर इजरायल हमले को बताया खुली दहशतगर्दी

0
192

Mohtamim of Darul Uloom Deoband calls Israel terror attack on Palestine open

अवधनामा संवाददाता

देवबंद : (Deoband) दारुल उलूम देवबंद के कार्यवाहक मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने कहा कि फिलिस्तीन में इजरायली सैनिकों द्वारा नमाजियों पर की गई बर्बरता निंदनीय है। इस मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ की खामोशी अफसोसनाक है। प्रेस को जारी बयान में मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने कहा कि इजरायल द्वारा की जा रही बमबारी में फिलिस्तीनी बच्चे, महिलाएं और निहत्थे लोग जान गंवा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ खामोश है, जो सरासर नाइंसाफी है। उन्होंने कहा कि भारत और दुनिया के तमाम अमनपसंद देश विशेष रूप से मुस्लिम देशों को कड़ी पाबंदियां लगाकर इजरायल का बायकाट करना चाहिए। साथ ही इजरायल को आतंकवादी देश घोषित किया जाए। मद्रासी ने दुनियाभर के अमनपसंद नागरिकों से अपील की है कि वे अपने-अपने देशों के इजरायली दूतावासों के सामने अपना विरोध दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौंपे और इजरायल की इस बर्बरता को रोकने में अपनी भूमिका निभाएं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here