Saturday, May 11, 2024
spot_img
HomeMarqueeकोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार : निशा शुक्ला 

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार : निशा शुक्ला 

Modi government responsible for rising transition of Kovid-19: Nisha Shukla
अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। (Prayagraj) समाजवादी महिला सभा  की प्रयागराज जिला महासचिव सपा नेत्री निशा शुक्ला ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी ने कहा था कि आपदा को अवसर बना लो। पीएम मोदी जी की बात  मानते हुए तमाम लोगों ने इस आपदा की घड़ी में अवसर में बदल लिया और कालाबाजारी करने लगें
हर तरफ लूट मची हुई है।
सपा नेता के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने दावे किये थे  कि  प्रदेश में  न तो आक्सीजन की कमी है और  ना ही एम्बुलेंस की लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और  ही है,
जहाँ मरीजों को आक्सीजन के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
मरीज किन परिस्थितियों से गुजर रहे है यह उनके परिवार के लोग ही जानते है और असमय अपनों को खोना पड रहा है ।
सपा नेत्री निशा शुक्ला के अनुसार शासन और सत्ता में बैठें लोगों को केवल वायदा करना है जमीन पर कोई काम नही हो रहा है आज कोरोना गांव में भी पैर पसार रहा है ।
इस सरकार ने  आजादी की 70 साल में पहली बार बैंकों में लोगों को लाइन लगाया उसके बाद अब श्मशान में मुर्दों की लाइन लग रही   है। गाँव और शहर दोनों की स्थिति बहुत ही दैनिय है। सरकार को ध्यान देने की अति आवश्यकता है। लेकिन लगता है सरकार ने भगवान के भरोसे छोड़ दिया है । 2022 में जनता प्रदेश सरकार और 2024 में केंद्र की सरकार को उखाड़ फेंकेगी ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular