Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeविद्यालय में मॉक पार्लियामेंट का सफल आयोजन हुआ

विद्यालय में मॉक पार्लियामेंट का सफल आयोजन हुआ

टूंडला। श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल फिरोजाबाद में मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया,जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया नीति-निर्माण और बहस के महत्व को समझाना था।कार्यक्रम में छात्रों ने प्रधानमंत्री विपक्ष के नेता स्पीकर और विभिन्न सांसदों की भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने विभिन्न समसामयिक और सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और सुझाव प्रस्तुत किए। छात्रों ने अत्यंत उत्साह और गंभीरता के साथ अपनी-अपनी भूमिकाओं को निभाया।
समारोह के मुख्य अतिथि एग्जीक्यूटिव एजीएम मिस्टर विक्रम रेड्डी एजीएम उत्तर प्रदेश वामशी सर रीजनल इंचार्ज कपिल सक्सेना और विद्यालय की प्रधानाचार्या शिव नागरानी ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल छात्रों में नेतृत्व क्षमता और सार्वजनिक बोलने का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं,बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देते हैं।मॉक पार्लियामेंट ने छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की गहरी समझ प्रदान की और इसे सभी के लिए एक प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद अनुभव बनाया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular