आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य को लेकर आयोजित की गयी माॅक एक्सरसाइज

0
107

 

अवधनामा संवाददाता

माॅक एक्सरसाइज में एस0डी0आर0एफ0, जल पुलिस, पी0ए0सी0 एवं आर्मी की टीम द्वारा बाढ पीडितों तथा प्रभावित पशुओं को रेस्क्यू

प्रयागराज : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  जगदम्बा सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के तत्वाधान में गुरूवार को राज्य स्तरीय माॅक एक्सरसाइज का आयोजन जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण द्वारा किया गया। राज्य स्तरीय माॅक एक्सरसाइज जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुरू की गयी, जिसमें ई0ओ0सी0 द्वारा अवगत कराया गया कि अतिवृष्टि के कारण धूस्सा घाट पर जल स्तर बढ रहा है और एस0डी0आर0एफ0, जल पुलिस, पी0ए0सी0 की दोनो टीम एवं आर्मी की टीम घटना स्थल पर तुरंत पहुंचे तथा बाढ पीडितो तथा प्रभावित पशुओं को रेस्क्यू करें तथा सेना के जवानों एवं गोताखोर की मदद से खोज एवं बचाव का कार्य सम्पादित किया गया। जिसके पश्चात प्रभावित व्यक्तियों एवं पशुओं को मेडिकल कैम्प पर पहुंचाया गया एवं कैम्प पर मौजूद डाॅक्टर द्वारा बाढ पीडितों एवं पशुओं का इलाज किया गया। वायु सेना के द्वारा बाढ क्षेत्र में फंसे हुए व्यक्ति को हेलीकाप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त  संजय गोयल, जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री, अपर जिलाधिकारी, (वि0/रा0) जगदम्बा सिह, सचिन सैली ले0 कर्नल, आदित्य ले0 कर्नल, अमित पाण्डेय कमाण्डेन्ट होमगार्ड, श्री नरेन्द्र शर्मा उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा एवं कडेदीन यादव के नेतृत्व में एस0डी0आर0एफ0, पी0ए0सी 4 वी बटालियन, पी0ए0सी 42 वी बटालियन, मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय से डा0 संजय बरनवाल व उनकी टीम, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी के कार्यालय से डा0 संजीव कुमार सिंह व उनकी टीम बरनवाल की टीम,  विनय सिंह, उप चकबन्दी अधिकारी, सदर, आकांक्षा मिश्रा तहसीलदार,  अन्तिम कुमार श्रीवास्तव एवं  साक्षी मोदी आपदा सहायक,  दीपक चैधरी आपदा विशेषज्ञ तथा  जगदेव चैरसिया, रजिस्ट्रार कानूनगो, सदर आदि अन्य विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here