Monday, May 19, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiसीएचसी के पीकू वार्ड में किया गया मॉकड्रिल का अभ्यास

सीएचसी के पीकू वार्ड में किया गया मॉकड्रिल का अभ्यास

अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागाँव में बने पीकू वार्ड में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार दोहरे एव सीएचसी अधीक्षक डॉ संजीव कुमार की अगुवाई में मॉकड्रिल अभ्यास किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमित (10) वर्षीय  किशोरी को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। सीएचसी के बाहर बने रेडजोन में एंबुलेंस खड़ी कर चालक, ईएमटी व पीपीई किट पहने स्वास्थ्य केंद्र के दो कर्मी उसे स्ट्रेचर से ट्राइएज एरिया पहुंचाते हैं। पीकू वार्ड में मौजूद डॉक्टर डॉ0 शौरभ मरीज को देखते हैं। फिर मरीज को पीकू वार्ड ले जाने को कहते हैं। पीकू वार्ड में मौजूद स्टॉफ डॉ0 वी के मौर्या, डॉ0 राहुल यादव, स्टाफ नर्स रजनी रावत, शौरभ भारती मरीज को ऑक्सीजन देती हैं। ब्लड प्रेशर जांचने के बाद इलाज शुरू किया जाता है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार दोहरे ने अस्पताल में बने 10 वार्ड के पीकू वार्ड सहित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। चिकित्सा उपकरणों पीडिया वेटिंलेटर, बाईपेप, इंफ्यूजन पंप, मल्टीपैरामीटर व वेबीवार्मर की क्रियाशीलता देखी। डॉक्टरों के साथ पैरामेडिकल स्टाफ, टेक्निशियन, वार्ड ब्वाय व सफाई कर्मी की कार्य कुशलता व क्षमता को परखने के लिए मॉकड्रिल की गई।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular