अवधनामा संवाददाता
चुनाव के दौरान सील रहीं जनपद की सीमा
13580 मतदाताओं में से 6189 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया
डीएम, एसपी, सीडीओ, एडीएम, एएसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड के स्नातक निर्वाचन (एमएलसी चुनाव) सोमवार को जनपद के 16 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। सभी केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चले मतदान में 13580 मतदाताओं में 6189 अर्थात 45.57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान जनपद की सीमाएं भी सील रहीं।
गौरतलब है कि गोरखपुर-फैजाबाद खंड सीट से भाजपा ने देवेन्द्र प्रताप सिंह व सपा ने करुणा कांत को प्रत्याशी बनाया था। दोनों के बीच ही सीधा मुकाबला देखने को मिला। चुनाव समाप्ति के बाद कुल पच्चीस प्रत्याशियों के भाग्य पर 13580 के सापेक्ष 6189 मतदाताओं ने मुहर लगाया है। 2 फरवरी को इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। मतदान के दौरान जिलाधिकारी रमेश रंजन पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, सीडीओ गुंजन द्विवेदी, एएसपी रितेश कुमार सिंह ने प्रत्येक बूथ पर जाकर सुरक्षा का हाल जाना। 14 ब्लॉक मुख्यालयों एवं जिला पंचायत परिसर में प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखा था।
2 फरवरी को होगी मतों की गणना
मतगणना आगामी 02 फरवरी को होगी। ज्ञात हो कि जनपद में मतदान के लिए कुल 16 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान कार्य को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए नामित सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे दिन अपने तैनाती क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में अपनी भागीदारी निभाई।
कहां कितना पड़े मत व प्रतिशत
1-क्षेत्र पंचायत खड्डा – 311 (42.96)
2-क्षेत्र पंचायत नौरंगिया 249 (35.98)
3-क्षेत्र पंचायत विशुनपुरा 536 (56.96)
4- क्षेत्र पंचायत पडरौना 415 (39.22)
5-नगरपालिका परिषद पडरौना 350 (54.10)
6-क्षेत्र पंचायत कार्यालय दुदही 499 (54.18)
7-क्षेत्र पंचायत कार्यालय सेरवही 597 (47.87)
8-क्षेत्र पंचायत कार्यालय तमकुही कक्ष-1 396 (44.80)
9-क्षेत्र पंचायत कार्यालया तमकुही कक्ष-2. 260 (45.30)
10-क्षेत्र पंचायत कार्यालय फाजिलनगर 486 (53.76)
11-क्षेत्र पंचायत कार्यालय कसया 527 (51.41)
12-क्षेत्र पंचायत कार्यालय रामकोला 346 (46.69)
13- क्षेत्र पंचायत कार्यालय कप्तानगंज 295 (24.26)
14-क्षेत्र पंचायत कार्यालय मोतीचक 209 (52.91)
15- क्षेत्र पंचायत कार्यालय हाटा 377 (50.33)
16- क्षेत्र पंचायत कार्यालय सुकरौली 336 (38.98)