हमीरपुर।क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों सहित बिजली, पानी और किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र की जनहित समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
हमीरपुर सदर सीट से विधायक डा.मनोज कुमार प्रजापति ने अपने विधानसभा क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों और किसानों के मुद्दों को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें बिजली, पानी, खराब सड़कों के साथ ही बारिश के कारण किसानों की खराब हुई फसलों और दैवी आपदा से जान गवाने वाले परिवारों सहित किसानों को मिलने वाली खाद की किल्लत को लेकर औपचारिक बातचीत की।जिसपर मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।बताते चलें कि सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डा.मनोज प्रजापति अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सदन में बेबाकी से उठने के लिए जाने जाते हैं। और कपास मार्ग से बृहद गौशाला की ओर जाने वाली मेन सडक हुई गड्ढे में तब्दील 15 वर्षों से नहीं हुई सड़क की मरम्मत ग्राम वासियों को निकलने परेशानी होती है में होती है।इस बारे में सदर विधायक ने बताया कि जनता ने जिस काम के लिए उन्हें सदन में भेजा है उसी काम को लेकर वह मुख्यमंत्री से मिले हैं और मुख्यमंत्री जी ने जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।